फतेहपुर : समाप्त नहीं हुआ सर्दी का दौर, 17 से गिरकर 4 डिग्री पहुंचा रात का पारा, जानें आगे क्या

By: Ankur Wed, 03 Mar 2021 12:11:29

फतेहपुर : समाप्त नहीं हुआ सर्दी का दौर, 17 से गिरकर 4 डिग्री पहुंचा रात का पारा, जानें आगे क्या

राजस्थान में बीते कुछ दिनों में सर्दियों का सितम कम हुआ हैं और दिन का तापमान बढ़ते हुए सूरज की तपन देने लगा हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में बारिश व पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों फिर से प्रदेश में ठंडी हवा के साथ सर्दियां बरकरार हैं। राजस्थान में मौसम बदला हुआ है। चार दिन में फतेहपुर में रात का पारा 13 डिग्री गिर गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री था जो गिरकर मंगलवार को चार डिग्री पहुंच गया। मौसम में बदलाव का असर देर शाम और अलसुबह बढ़ी हुई सर्दी के तौर पर हो रहा है, जबकि दिन में गर्मी महसूस होने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार सात फरवरी तक उत्तर भारत में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में 10 मार्च तक सर्दी का असर बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर में चार साल में दो मार्च को इस बार सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। 2016 में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा 17.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि दो मार्च 2021 को सबसे कम चार डिग्री दर्ज किया गया है। शेखावाटी सहित प्रदेशभर में एक पखवाड़े से चक्रवाती दवाब के साथ एक साथ माैसम शुष्क बना हुआ था। इस दाैरान नमी कम हाेने की वजह से 27 फरवरी काे रात का पारा 17 डिग्री दर्ज हुआ। माैसम रिपाेर्ट के अनुसार ये दाे साल में सबसे ज्यादा माना जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी राज्यों में मार्च की पहली बर्फबारी जल्द शुरू होने वाली है। एक के बाद एक दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ रहे हैं। इनके चलते जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में यानी उत्तर भारत के सभी पर्वतीय राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों में दो से सात मार्च के बीच बारिश व बर्फबारी की संभावना है। कुछ स्थानों पर हिमपात भी हो सकता है। 8 मार्च से फिर मौसम कमजोर हो जाएगा। इधर, इस सिस्टम के प्रभाव से छह व सात मार्च को पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के तराई क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़े :

# कोटा : दोस्त की बहन को परेशान करने से मना किया तो कर डाला छात्रगुट ने चाकुओं से हमला

# JEE Main 2021 : जारी हो चुकी हैं प्रोविजनल आंसर-की, आज शाम 5 बजे तक कर सकेंगे चैलेंज

# जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कारवाई, 10 किलो गांजे के साथ पकड़े गए दो तस्कर

# जयपुर : अब पानी बिगाड़ेगा आपके घर का बजट, तीन साल बाद होगी बिल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी

# जोधपुर : OLX पर मोबाइल बेचने के लिए विज्ञापन डालना पड़ा भारी, शातिर ने निकाल लिए खाते से पैसे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com